THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में महाविधालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
म्हाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा स्नातक स्तर पर बी.काॅम. (तृतीय वर्ष) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये हैं। इस अवसर पर बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों का अच्छे अंक प्राप्त करना उनकी स्वयं की मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अनुभवी व्याख्याताओं के योगदान से ही संभव हुआ है। डाॅ. पुरोहित ने कहा कि यह व्याख्याताओं, अभिभावकों आदि के लिए प्रसन्न होने का समय है, जो विद्यार्थियों की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं और सभी विद्यार्थियों के सुखद, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी बी.काॅम. (तृतीय वर्ष) परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्नातक स्तर पर विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किये है जिसमें चार्वी डागा 78 प्रतिशत, आस्था व्यास 77 प्रतिशत, विशाल आचार्य ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं के साथ खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। बेसिक पी.जी. काॅलेज का सर्वोतम परीक्षा परिणाम रहने पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम की बेसब्री से प्रतीक्षा, कड़ी मेहनत का फल देखने का आनंद आदि किसी भी छात्र के जीवन के लिए मीठी यादें बन जाती हैं। छात्रों के लिए इस अवधि को आगे आने का समय बताते हुए, उन्होंने विद्यार्थियों को यह सोचने की सलाह दी कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डाॅ. मुकेश ओझा, डाॅ. रमेश पुरोहित, डाॅ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्री गणेश दास व्यास, श्री हितेश पुरोहित, श्री अजय स्वामी, श्री ललित आचार्य, श्री राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu