पीबीएम में लापरवाही से मरीज की मौत,जिम्मेदार कर रहे है आरोप प्रत्यारोप



बीकानेर। इसे चिकित्सक की लापरवाही कहे या फिर अनदेखी कि एक मरीज की मौत हो गई। उधर चिकित्सक के इस व्यवहार से गुस्साए नर्सिंगकर्मी उसके खिलाफ सडक़ पर उतर आये है और चिकित्सक से माफी मांगने की मांग पर अड़े हुए है।
दरअसल, मामला बीकानेर के पीबीएम से जुड़े क्षय यानी टीबी अस्पताल का है। जहां भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। दरअसल, जहां चिकित्सक राजेन्द्र सौगात ने इसको नर्सिंग कर्मियों की लापरवाही बताया। जिसके चलते नर्सिंग कर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि दरअसल, मरीज की जब मौत हुई। उस वक्त अस्पताल में एक भी रेजीडेंट चिकित्सक मौजूद नहीं था। चिकित्सक को बुलाने गये, किंतु वहां भी कोई मौजूद नहीं मिला। उसके बाद नर्सिंग कर्मियों ने मरीज को अपनी तरफ से बचाने का पूरा प्रयास किया, किंतु मरीज को बचा नहीं पाये। उधर मौके पर पहुंचे सीनियर चिकित्सक सौगात ने कहा कि नर्सिंग कर्मियों की गलती वजह से मरीज की मौत हुई है। ऐसे में नर्सिंगकर्मी डॉ सौगात के खिलाफ सडक़ पर उतर आये है और डॉ से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग पर अड़े हुए है। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि यदि माफी नहीं मांगी तो पूरे नर्सिंगकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।