इस युवा चित्रकार ने किया राजस्थान ललित कला अकादमी के आयोजन में बीकानेर के किसी भी चित्रकार को नही लेने का अनूठे तरीके से विरोध



THE BIKANER NEWS:-कोई भी खराब कार्य हो तो उसका विरोध जायज है।सब कोई अपने अपने तरीके से करते भी है।लेकिन विरोध का तरीका अनोखा और हटकर हो तो कोई भी नज़र अंदाज नही कर सकेगा।मंगलवार दोपहर को ऐसा ही एक विरोध का नजारा जिला कलेक्टर कार्यलय के सामने देखने को मिला।जन कल्याणकारी कलाकार संघ बीकानेर के युवा कलाकार मुकेश जोशी साचीहार ने एक आर्ट शो का आयोजन कर के सब का ध्यान खींचा।विरोध का कारण था राजस्थान ललित कला आकादमी जयपुर के द्वारा आयोजित राज्य युवा प्रोत्साहन शिविर में बीकानेर के किसी भी युवा चित्रकार को मौका नही देने के लिए।साचीहार ने केनवास पर चित्र बनाकर किसी भी चित्रकार को मौका ना देने की यात्रा को रोकने व तोड़ने से लेकर कलाकारों की उपेक्षा तक को कैनवास में उतारा। साथ ही चित्रों के माध्य्म से आगामी शिविर में भागीदारी मिले इसको भी उकेरा। शीर्षक था “घर रो छोरो परायो बीद” बाहर क्यू?

कल जयपुर में भी कलात्मक विरोध किया जायेगा

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26