पीबीएम में बच्चे के जन्म पर बधाई मांगने वाले कार्मिको को पर होंगी सख्त कार्यवाही,संभागीय आयुक्त ने व्यास की शिकायत के बाद दिए निर्देश



THE BIKANER NEWS:-पीबीएम अस्पताल में अब किसी बच्चे के जन्म पर उनके परिजनो से वहां मौजूद कर्मचारी द्वारा बधाई स्वरूप रुपये उपहार या मिठाई मांगना पड़ेगा भारी। मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को बीकानेर जन चेतना मंच के नवरत्न व्यास और चोरुलाल सुथार ने शिकायत दर्ज करवाई और इस पर अंकुश लगाने को कहा। आयुक्त मोहदय ने मामले को गम्भीरता से लेते हुवे तुरन्त पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी.के. सेनी, डॉ पारूल प्रकाश को इस मामले से अवगत कराया और आगे से ऐसी घटनाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।अस्प्ताल के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ मिठाई या बधाई मांगने का प्रकरण मिले तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाए।साथ मे ये भी निर्देश दिए है कि अगर बच्चे के परिजन खुद अपनी मर्ज़ी से दे तो भी कार्मिक उसे लेने से मना करे।कहा कि अस्पताल के कार्मिक पूर्ण निष्ठा और मानवीयता का भाव के साथ मरीज और उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता करें।