ट्रक डम्पर की टक्कर एक मजदूर की मौत 9 घायल,पीबीएम मे भर्ती



बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर कितासर के पास स्थित टैगोर स्कूल के सामने रात 2.30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें मजदूरों से भरा ट्रक बड़े डंफर से टकरा गया। दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गयी व 9 गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। शेष चोटिल का इलाज मेडिकल टीम ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व घायलों सहित सभी ट्रक सवार यूपी निवासी है। ये ट्रक खाजूवाला से यूपी की ओर जा रहा था जिसमें 40 से अधिक मजदूर सवार थे और इस ट्रक ने अपने आगे चल रहे बड़े डंपर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। 2 महिलाओं सहित घायलों में एक साल की बच्ची भी घायल हुई जिसे बीकानेर रेफर किया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी ट्रक में फंसे करीब 40 से मजदूरों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में सेवादारों को डेढ़ से दो घंटे लगे।