THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की और से नीट यूजी 2023 की परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। शहर के नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले यश छंगाणी ने नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक अर्जित किये है।यश की पूरे भारत मे 99वी रेंक बनी है।जनरल केटेगरी में छात्र ने 77वी रेंक हासिल की है।यश की कोचिंग इंस्टिट्यूट का दावा है की बीकानेर के इतिहास में पहली बार किसी छात्र ने नीट में 705 अंक अर्जित किये है।यश की इस सफकता कि सूचना मिलते ही घर परिवार और पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है।लोग बधाई देने पहुच रहे है ।यश ने कहा की शांत दिमाग से रोज़ 6 से 7 घँटे खुद को पढ़ाई करनी चाहिए।यश के पिता गोपाल छंगाणी LIC में कार्यरत है। यश ने इस सफलता का श्रेय दादा,दादी नानी और गुरुजनों को दिया है।