बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में रात के समय एक दुकान से कुछ लोगों ने सामान लिया। जब पैसे मांगे तो वे झगडऩे लगे। आरोप है कि इन लोगों ने मारपीट की तथा गल्ले में पड़े 25 हजार रुपये निकाल ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक मोनिका ने बताया कि फूलनाथजी की बगेची श्रीहनुमान मंदिर के निकट रहने वाले घेवरचन्द पंचारिया ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जम्भेश्वर नगर, फूलनाथजी की बगेची मुरलीधर व्यास नगर में उसकी दुकान है। आरोप है कि 12 जून की रात को आरोपी श्याम सुन्दर, मांगीलाल, श्रवणराम का बेटा श्यामा बाबूलाल तथा 5-7 अन्य ने उसकी दुकान से सामान खरीदा। जब पैसा मांगा तो आरोपी झगड़ा करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा गल्ले में पड़े 25 हजार रुपये निकाल ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।