नीट में बीकानेर के चार स्टूडेंट्स ने प्राप्त किये चौकाने वाले अंक,प्रिया जोशी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की



THE BIKANER NEWS:-NEET में बीकानेर के स्टूडेंट्स भी 700 पार:यश छंगाणी ने किया कमाल, 720 में से 705 अंक लिए; लावण्य, राहुल और हेमंत भी 700 पार

देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की NEET परीक्षा में इस बार बीकानेर के स्टूडेंट्स ने भी दमखम दिखाया है। खास बात ये है कि इन स्टूडेंट्स ने बीकानेर में ही तैयारी करते हुए 720 में से 700 या इससे भी ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। अब तक की जानकारी में बीकानेर के चार स्टूडेंट्स ने चौंकाने वाले मार्क्स प्राप्त किए हैं।

बीकानेर के यश छंगाणी ने सर्वाधिक 705 अंक प्राप्त किए हैं। यश ने इसी साल बारहवीं क्लास पास की थी और उसके साथ ही नीट की परीक्षा में शानदार मार्क्स प्राप्त किए। बीकानेर के ही लावण्य जग्गा ने 701 अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही लावण्य की देशभर में इडब्ल्यूएस जनरल में 9वीं रैंक है। इसके अलावा डॉ. सुशील फलोदिया के बेटे राहुल फलोदिया ने 700 अंक प्राप्त किए हैं।


जैसलमेर से बीकानेर में तैयारी करने आए हेमन्त कुमार ने भी सात सौ अंक प्राप्त किए हैं। हेमंत ने पूरे सत्र में बीकानेर में ही तैयारी की।


इन होनहारों ने भी किया कमाल
सात सौ के आसपास पहुंचे स्टूडेंट्स की संख्या भी काफी है। मोहक बोथरा ने 695 अंक प्राप्त किए हैं। वैभव कुलरिया ने 685, आर्ची शर्मा ने 675 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा विनीत वर्मा के 691 अंक है। विनीत की बहन का भी पहले चयन हो चुका है। वही नथानियो की सराय में रहने वाली बीकानेर की प्रिया जोशी के 671 अंक आए। वो नृसिंह जोशी की बेटी है और पहली ही बार में सफलता प्राप्त की है।