नन्हें-मुन्नों का स्कूल हुआ दूर, तो किराए के लिए सरकार से मिलेंगे इतने हजार रुपए



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर. बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए जहां एक तरफ निशुल्क साइकिल वितरण की योजना है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज के विद्यार्थियों को स्कूलों से जोड़ने के लिए वर्ष 23-24 में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। संस्था प्रधानों को इस शिक्षण सत्र में इन्हीं निर्देशों के अनुसार दूर दराज से आने वाले पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को तथा नवीं तथा दसवीं की बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर के माध्यम से ट्रांसपोर्ट भत्ता देने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हें मिलेगी ट्रांसपोर्ट राशि
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ऐसे पहली से पांचवीं तक पढ़ने वाले बालक-बालिकाएं, जो अपने निवास स्थान से 1 किलोमीटर से अधिक दूरी से आती हैं तथा छठी से आठवीं तक के ऐसे बालक-बालिकाएं, जो 2 किलोमीटर से अधिक दूरी से स्कूल आते हों एवं नवीं-दसवीं की ऐसी बालिकाएं, जो 5 किलोमीटर से अधिक दूरी से स्कूल पहुंचती हों, उन्हें विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट वाउचर के रूप में किराए का भुगतान किया जाएगा।

ये राशि मिलेगी
प्राइमरी के बालक-बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर के रूप में प्रति उपस्थिति 10 रुपए के हिसाब से, अपर प्राइमरी के विद्यार्थियों को 15 रुपए प्रति उपस्थिति अथवा सत्र पर्यंत अधिकतम 3 हजार रुपए तथा 9 तथा 10 वीं की बालिकाओं को 20 रुपए प्रति उपस्थिति प्रति बालिका अथवा सत्र पर्यंत अधिकतम 5 हजार 400 रुपए के रूप में ट्रांसपोर्ट वाउचर के रूप में दिया जाएगा।