THE BIKANER NEWS:-बीकानेर नगर निगम के पीछे गुरुवार सुबह मोहल्ले वासियों ने रस्ता रोक कर पर्दशन किया।वह पर लोगो की शिकायत है कि नगर निगम की ठीक पीछे बड़ा सा नाला है जो काफी समय से खुला पड़ा है साथ ही गंदगी से भरा पड़ा है जिसकी कोई भी सुध नही ले रहा।उस नाले की वजह से कई बार दुर्घटनाये भी होती है और कई दफा आवारा पशु भी गिर जाते है।निगम को कई बार इस बारे में अवगत करा दिया गया है मगर कोई सुनवाई नही हो रही।निवासियों ने चेतावनी दी है कि समय रहते इस समस्या से निजात नही मिलेगी तो आंदोलन तेज होगा।लोगी ने निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। महिलाओ ने कहा कि वोट के समय तो आजाते है लेकिन समस्याओ से निजात दिलाने कोई आगे नही आता