THE BIKANER NEWS:-मास्टर उदय क्लब और फ्रैंड्स क्लब के आठ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुवा।ये खिलाड़ी बारा मे हो रही राज्य स्तर U17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बीकानेर टीम खेलेंगे।जिसमें कान्हा व्यास ,राघव नारायण जोशी,आदित्य कुमार,कार्तिक आचार्य,शशांक रंगा,नकुल हर्ष, तनिष्क शर्मा, गौतम ओझा आदि का चयन हुआ उदय क्लब के महेंद व्यास, शिव शंकर बोहरा,नारायण,गोकुल श्याम,सदन,अमित व्यास ज़िला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष,मुकेश,बृजमोहन व गजेंद्र, बालमुकुंद, भँवरलाल ने बताया की यह खिलाड़ी नियमित प्रशिक्षण ले रहे है फ़्रेंड्स क्लब के सचिव महेंद्र कल्ला ने सभी खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना की।