श्री कृष्णेश्वर मंदिर में इस दिन होगा उत्सव और प्रसादी का आयोजन



THE BIKANER NEWS:-धर्मधरा बीकानेर में स्थानीय करमीसर रोड मुरलीधर कॉलोनी में स्तिथ श्री कृष्णेश्वर मन्दिर में मूर्ति की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर उत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है।शिवकुमार जोशी ने बताया की प्रभु कृपा से और सभी भक्तों के सहयोग से जोशी परिवार इस उत्सव का आयोजन करवा रहा है।अमित कुमार जोशी ने बताया की 19जून को सुबह सब से पहले मन्दिर में विद्वान पंडितों द्वारा गणेश पूजन और शिव परिवार का पूजन शिव अभिषेक और हवन होगा।शाम को साथ बजे से महाप्रसादी का आयोजन है जिसमे सभी भक्त आमंत्रित है।

आयोजन स्थल:- श्री कृष्णेश्वर मन्दिर करमीसर रोड,

शिवकुमार जोशी

अमित कुमार जोशी

मुरलीधर कॉलोनी,बिग बी हाउस

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu