THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।लूणकरनसर में स्टेज हाइवे पर हनुमान नगर के पास शुक्रवार सुबह करीब 9बजे के आसपास एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में तीन घायलो को पीछे आ रही एक बोलोरो गाड़ी के चालक ने अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया।हादसे में राजू (45) मदन (43) और प्रताप 46 घायल हुवे है।