संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने लिया ये महत्वपूर्ण फैसला,पेश की मानवता की मिसाल



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन मोहदय ने आज एक मिसाल पेश की।आमजन को जागरूक करने के लिए नीरज के पवन साब ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुचकर संभागय आयुक्त ने अपनी देह को दान करने का फैसला लिया।इस के लिए उन्होंने प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी को संकल्प पत्र भरकर सौपा।डॉ सोनी ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा की ये एक बहुत नेक काये है और लोगो को भी देह दान के लिए प्रेरणा मिलेगी।संभागीय आयुक्त ने कहा की बीकानेर से मेरा अलग ही लगाव है और यहां के लोग मुझे काफी प्यार और मान सम्मान देते हैं।आयुक्त मोहदय ने कहा की मरणोपरांत मेरे देह किसी नेक कार्य के लिए काम आए तो इसे बड़ी कोई बात नही होगी।

ये गणमान्य रहे मौजूद साथ में

बीकानेर ब्लड सेवा सीमित के अध्य्क्ष रवि पारीक,विफ़ा महिला अध्य्क्ष आशा पारीक,समाज सेवी जुगल राठी,एनाटोमी विभाग के उपाध्यक्ष डॉ मोहन सिंह,नोडल ऑफिसर डॉ जसकरण,डॉ आरवी बरार,डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र आचार्य,निजी सचिव विनय गोस्वामी, जितेंद्र ओझा,मोहन व्यास,विनय थानवी,रवि अग्रवाल आदि रहे।