मुरलीधर व्यास नगर विकास समिति द्वारा आज मुरलीधर चौराहे पर बिजली बिल और जिम्मेवार लोगों का पुतला जलाकर विरोध जारी कियाlकार्यक्रम में विकास समिति के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि पूरे कॉलोनी के लोग आक्रोशित हैं और आज हमने प्रतीकात्मक रूप से कॉलोनी के चौराहे पर पुतला जलाया हैl अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे हम एक उग्र आंदोलन भी कर सकते हैंlकार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी और स्थानीय निवासी शामिल हुए नारे लगाते हुए बढ़े हुए बिजली के बिल का विरोध कियाl
कार्यक्रम में लोगों ने कहा की राहत के नाम पर कहीं आहत तो नहीं किया जा रहा अगर ऐसा है तो यह निर्णय वापस लेना होगा नहीं तो जो भी जिम्मेवार है वह परिणाम भुगतने को तैयार रहेंl कार्यक्रम में रासबिहारी जोशी पुरुषोत्तम पुरोहित पंकज कला सुनील सुभाष आचार्य कृष्णकांत व्यास राजेश आचार्य पंकज आचार्य चुना महाराज लक्ष्मण पवार भैरू बक्स आचार्य गिरधारी सुथार जुगल किशोर अपना महाराज जितेंद्र जोशी महादेव व्यास शिवजी सारस्वत के साथ स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन कियाl
देखे वीडियो