THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। लंपी बीमारी से मृत दुधारू पशुओं मामले में शुक्रवार को मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये सभी पशुपालकों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर रहे थे।प्रत्येक जिले स्तर पर ये कार्यक्रम हुवा। कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देख और सुन कर हर कोई लुफ्त ले रहा है। दरअसल कार्यक्रम की अग्रिम पंक्ति में कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और जिला प्रमुख मोडाराम बैठे थे।कार्यक्रम में मूख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे और जिला प्रमुख की कब आँख लग गयी उनको पता ही नही चला।पास बैठे संभागीय आयुक्त को जब ध्यान आया की कैमरा उनकी तरफ ही है और ये रिकॉर्ड हो रहा है तब उन्होंने हिला कर बोला कि मोहदय नींद से उठो आप कैमरे में आ रहे हो ।अचानक हुई इस घटनाक्रम की सभी तरफ चर्चा हो रही है।
Home breaking news मूख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में नीद लेते दिखे ये जिला प्रमुख,संभागीय आयुक्त...