आप नेता कर रहे है जगह जगह जन सम्पर्क



आजआम आदमी पार्टीबीकानेरपश्चिम विधानसभाके वरिष्ठ कार्यकर्ता पूनसा महाराज ब्लॉक अध्यक्ष रविंदर सारस्वत संपत जी माली व महिला मोर्चा की अध्यक्ष कृष्णा माली के नेतृत्व में सुजानदेसर मे महिलाओं के साथ मीटिंग की गईमीटिंग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी में जोड़ना महिलाओं के अपने अधिकार के लिए जागृत करनासाथ ही18 जून कोगंगानगर मेंहोने वाली महारैली मेंशामिल होने के लिएज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं कोआगे आने के लिए प्रेरित किया गयाजिसमें पूनसा महाराज वह रविंद्र सारस्वत ने पार्टी की नीति और रिती को महिलाओं के साथ साझा की साथ ही कृष्णा माली ने सैकड़ों महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जिसमे महिला कार्यकर्ता आशा देवी सन्तोष गहलोत नीतू तवर सुमन टांक आदी ने सहयोग किया निवेदक पूनसा महाराज