कोलकाता और देश दुनिया की खबरे
शनिवार, 17 जून 2023 (3158)
खास खबर👇
A. पूर्व आर्मी चीफ बोले- मणिपुर मामले में पीएम-गृहमंत्री दें दखल: रिटायर्ड आर्मी अफसर ने हालात सीरिया जैसे बताए; राज्य में पुलिस यूनिफॉर्म में घुस सकते हैं लोग।
B. BSNL असम सर्किल के 21 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज, देश में 25 जगहों पर CBI ले रही तलाशी।
प. बंगाल👇
C. पूरे राज्य में केन्द्रीय बल की तैनाती में पंचायत चुनाव करवाने के हाईकोर्ट को आदेश को चैलेंज, आज सुप्रीम कोर्ट जायेगी ममता सरकार और चुनाव आयोग।
D. Panchayat Election: हावड़ा के जगतबल्लभपुर में ISF-TMC संघर्ष, रणक्षेत्र बना इलाका, लाठी, बम लेकर एक-दूसरे पर ‘हमला’, कई घायल।
E. हावड़ाः उलबेड़िया के नोना में मर्मान्तिक दुर्घटना, टोटो से काम पर जा रही महिला को ट्रक ने मारा धक्का, कट कर गिर गया दाहिनी हाथ।
F. वीरभूमः सुबह पहले शान्तिनिकेतन के लोहागढ़ में मिले भारी मात्रा में ताजा बम, मैदान में प्लास्टिक की बाल्टी में थे रखे हुए।
G. पंचायत चुनावः तृणमूल का सीटों की संख्या से 12 हजार ज्यादा नामांकन जमा, कुल 72,830 सीटों में सत्ताधारी पार्टी के 84,107 जमा हुए।
देश-विदेश👇
H. गुजरातः जूनागढ़ में दरगाह हटाने की नोटिस पर बवाल, भीड़ ने फेंके पत्थर; गाड़िया फूंकी, एक की मौत, DSP व चार पुलिसकर्मी घायल।
I. NCP नेता अजित पवार बोले- प्रधानमंत्री मोदी करिश्माई नेता हैं: उनके पास इंदिरा और नेहरू जैसा चार्म; उनके काम के चलते ही देश में भाजपा।
J. अमरनाथ यात्रा रूट पर CCTV कैमरे लगा रही कश्मीर पुलिस: 62 दिन चलेगी यात्रा; लखनपुर से गुफा तक 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात।
K. राजस्थान में बिपरजॉय से ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसिल: सिरोही-बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश, 6 जिलों में अब भी खतरा; 5 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट।
L. Tamil Nadu: पार्टी सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी पर भड़की भाजपा, अन्नामलाई बोले- निरंकुश हो रहे स्टालिन।
M. फिर खुला द्वारकाधीश मंदिर तो खुशी से झूम उठे भक्त, बिपरजॉय के कारण हुआ था बंद।
व्यापार-बाजार👇