रेलवे को राहत देते हुवे सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला,रेल यात्रियों के लिए काम की खबर



THE BIKANER NEWS:-अगर आप रेल में यात्रा कर रहे हो तो आपको अपने सामान का खुद की ही ध्यान रखना पड़ेगा।क्यों की अगर सामान चोरी हो गया तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।जी हां सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को राहत देते हुवे ये बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की ” यात्रा करते समय यात्री का सामान या पैसे चोरी हो जाते है तो इसे रेलवे की सेवाओं में कमी नही माना जायेगा” इसके साथ ही कोर्ट ने फोरम के उस फैसले को भी रद्द कर दिया है जिसमे रेलवे को एक लाख का भुगातन करने को कहा गया था।