रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच 10 से 11 घंटे तक पावर कट,सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं लोग


कोलकाता खबर:-कोलकाता : भीषण गर्मी व उमस से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह हालत फिलहाल महानगर में हर दिन देखने को मिल रही है। अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी कई इलाकों में घंटों बिजली की कटौती हो रही है, वह भी यह कटौती 1 या 2 घंटे की नहीं बल्कि 11-12 घंटे की हो रही है। आलम यह है कि बिजली नहीं रहने के कारण रातभर लोग जगकर घरों के बाहर बिता रहे है। इतना ही नहीं कुछ इलाकों से यह भी शिकायत आ रही है कि करंट होने पर भी कभी-कभी वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखा मानो चल ही नहीं रहा हो। यह समस्या इन दिनों खिदिरपुर, बेहला सहित दक्षिण कोलकाता में देखी जा रही है। इससे परेशान लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका दावा है कि सीईएससी को फोन करने पर भी कोई फायदा नहीं हो रहा है।
11 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा खिदिरपुर इलाका
गुरुवार की पूरी रात खिदिरपुर इलाका अंधेरे में डूबा रहा। यहां के स्थानीय लाेगों का आराेप है कि गुरुवार लगभग 12 बजे बिजली गुल हो गयी थी और अगले दिन सुबह 11 बजे फिर सेवा बहाल हुई। इतनी गर्मी मेें रातभर बिजली नहीं रहने कारण मोहल्ले के लोग त्रस्त रहे और उनकी रात जगकर गुजरी।
लो वोल्टेज भी कर रहा है परेशान
भीषण गर्मी व उमस के बीच बार-बार बिजली के कटने व लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर बेहला से शिकायत मिल रही है कि मोहल्ले में बिजली कटने के साथ ही अब लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। बिजली रहने के बावजूद भी पंखा काम नहीं कर रहा, जिससे परेशानी बढ़ गई है।