बडाबाज़ार:-सदासुख कटरा में साड़ी की दुकान में लगी आग


कोलकाता खबर:-बड़ाबाजार के सदासुख कटरा में दुकान में लगी आग।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कटरा में एक तल्ला में एक साड़ी की दुकान में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया।मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया।आग से जानमाल के नुक़सान की जानकारी नही मिली।स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुचे