THE BIKANER NEWS:-सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने समान्य ज्ञान का ग्रुप ए और ग्रुप बी का पेपर भी कैंसिल कर दिया है। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया- एसओजी से मिली रिपोर्ट के अनुसार 21 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए और 22 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षाओं को निरस्त किया गया है।
अब 30 जुलाई को सुबह ग्रुप-ए और शाम को ग्रुप-बी का पेपर फिर से होगा। इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले सामान्य ज्ञान ग्रुप सी का पेपर भी निरस्त किया जा चुका है।
क्या है मामला
उदयपुर पुलिस ने 24 दिसंबर को बेकरिया (उदयपुर) थाने के बाहर 49 अभ्यर्थियों से भरी बस को पकड़ा था। ये सभी चलती बस में आरपीएससी के सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के जीके का लीक पेपर सॉल्व कर रहे थे। पुलिस की सूचना पर आरपीएससी ने सामान्य ज्ञान ग्रुप सी के पेपर को रद्द कर दिया था। यह परीक्षा 24 दिसंबर को ही होने वाली थी। इसे बाद में 29 दिसंबर को आयोजित किया गया था।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीनियर टीचर भर्ती पेपर 2022 में 22 दिसंबर को ग्रुप-बी के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा के लिए 3 लाख 93 हजार 526 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2 लाख 86 हजार 627 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं, 21 दिसंबर को 4लाख 31 हजार 460 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। इस में 3 लाख 3 हजार 75 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
SOG ने अजमेर से किया था गिरफ्तार
2 महीने पूर्व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG) ने ग्रेड सेकेंड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई की थी। एसओजी ने आरपीएससी मेंबर बाबू लाल कटारा को उनके अजमेर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उसके भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।
कटारा से पूछताछ के दौरान एसओजी को इनपुट मिला कि कटारा ने ग्रुप ए और बी के जीके के पेपर भी लीक किए हैं। इस संबंध में एसओजी की ओर से रिपोर्ट आरपीएससी को भेजी गई और आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।