बड़ी खबर:-M.G. रोड से दो तस्कर गिरफ्तार



कोलकाता खबर:-महानगर के बड़ा बाजार की महात्मा ग़ांधी रोड से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। M. G. रोड पूर्वी सिनेमा के पास STF की टीम ने दो लोगो को दबोचा जिनके पास से करोड़ो रूपये की नशीली ड्रग बरामद हुई है।