राजस्थान खबर:-जयपुर। मुख्यमंत्री जी, मैं दिव्यांशु हूं। मेरी उम्र पांच साल है। मैं ब्रेन ट्यूमर बीमारी से ग्रस्त हूं। जेके लोन अस्पताल में मौत से लड़ रहा हूं। मेरी इच्छा है कि यह(18 जून) जन्मदिन आपके साथ मनाऊं। इसलिए मैं नन्ही पलको से आपका इंतजार करूंगा…।
दिव्यांशु का यह भावुक पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उससे मिलने के लिए रविवार को जेके लोन अस्पताल पहुंच गए। उन्हें देखकर बच्चे के परिजन भावुक हो गए। वहीं, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांशु के पिता से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उसका इलाज सरकार करवाएगी।
खंडेला तहसी़ल के रानीपुरा गांव निवासी बच्चे के पिता राजेंद्र कुड़ी ने बताया कि दुल्हेपुरा में 9 जून को राहत शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे थे। उस वक्त मेरे बड़े भाई ने उनको दिव्यांशु का पत्र सौंपा था। जिसमें दिव्यांशु ने जन्मदिन पर मिलने की मंशा जताई थी और मदद की गुहार की थी। क्योंकि राजेंद्र ई-मित्र ऑपरेटर है। वह दिव्यांशु का इलाज कराने में सक्षम नहीं है। रविवार को दिव्यांशु के जन्मदिन था। ऐसे में शाम को मुख्यमंत्री गहलोत उससे मिलने अचानक अस्पताल में पहुंच गए। यहां वे करीब दस मिनट तक आइसीयू में रूके और उसकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने संभव मदद का आश्वासन भी दिया।