THE BIKANER NEWS:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 से 23 जून की अमेरिका यात्रा को लेकर तैयारिया चल रही है।मोदी के स्वागत में वाइट हाउस के बाहर तिरंगा लहराया गया है।अमेरिका की राजकीय यात्रा एक प्रतिश्ठित और अनूठा सम्मान है।इस दौरान बीकानेर मूल के पंकज ओझा को भी सत्र के दौरान सदन में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।ओझा अमेरिका में ड्यूश बैंक में वाइस प्रेसिडेंट है।केपिटल बिल्डिंग में 22जून को अमेरिकी सरकार के दोनों सदनों के सांसदों का भाषण होगा।न्यू जर्सी एक्स कमिश्नर और आर्थर कपूर के साथ पंकज ओझा इस कर्यक्रम की भूमिका तैयार करने वाली टीम का हिस्सा रहे है।