नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या,पत्नी की मौत के बाद ससुराल वालो ने लगाया था जहर देकर मारने का आरोप



बीकानेर में एक विवाहिता की मौत के अगले ही दिन पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में विवाहिता के पीहर वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया था। आज उसके पति का फांसी पर लटका शव मिला है। दोनो ही मामलों की जांच सीओ सिटी पवन भदौरिया करेंगे।

गौरतलब है कि धर्मनगर द्वार निवासी रंजना की 18 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई। रानी बाजार में सुनारों की बगीची के पास रहने वाले रंजना के पिता प्रदीप भाटी ने इस नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप लगाया कि पुत्री को दहेज के लिए तंग किया जा रहा था। ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया। इस मामले में पति चंद्र प्रकाश सहित सास, ननद, ननदोई आदि के नाम लिखवाए थे।