बांद्रा से बीकानेर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान

THE BIKANER NEWS:-मंगलवार को दोपहर 12 बजे एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी है।मामला नोखा रेलवे स्टेशन के पास की है।सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुची और शव को जिला अस्पताल नोखा की मोर्चरी में रखा दिया नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया की बांद्रा से बीकानेर जारही ट्रेन के आगे धुपालिया निवासी जयपाल सिंह ने कटकर जान दे दी।युवक के परिजनों को सूचना कर दी है।शव का पोस्टमाटर्म करवाया जाएगा।