ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग की बीकानेर जिला कार्यकारिणी घोषित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग की बीकानेर जिले की कार्यकारणी आज जिला अध्यक्ष पंकज पारीक ने घोषित की जिसमे जिले के लगभग पारीक बाहुल्य इलाकों के सक्रिय युवाओं को जोड़ा गया, पंकज पारीक ने बताया की उक्त नियुक्ति हमारे यूथ विंग के चेयर पर्सन लवजीत पारीक और प्रदेश के चेयर पर्सन मनोज पारीक से चर्चा के बाद की गई है । दिनांक 2 जुलाई को 2023 को सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ यूथ विंग के महासंगम जो कि पुष्कर में आयोजित होगा वहां चलने का भी अनुरोध किया है जहां पूरे देश से पारीक समाज के युवा जुटेंगे। अंत में पंकज पारीक ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और समिति के प्रति निष्ठा से कार्य करने की आशा व्यक्त की।

जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से.👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu