THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 20/जून /ओडिशा के जगन्नाथ पुरी की तरह एक नगरी बीकानेर मे भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है आज यहां अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रथयात्रा रवाना हुई निज मंदिर से कोटगेट के.ई.एम.रोड़ चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया आज जगन्नाथ जी पर इंद्र देवता भी मेहरबान हुए जैसे ही जगन्नाथ जी रथ मे विराजमान हुए इंद्र देवता ने भगवान जगन्नाथ जी का पानी की बुंदो से स्वागत किया आज की रथयात्रा मे पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जिन्होंने बहुत सही तरीके से इस रथयात्रा को सफल बनाया इस रथयात्रा मे बीकानेर के गणमान्य लोग पधारे थे शिवबाड़ी मठ के महाराज सुरजादास जी अवदेश जी महाराज खमारामजी महाराज अनिल सोनी झूमर सा हेतराम गौड़ अशोक मोदी सुरेंद्र पटवा
वेदव्यास श्री किसन जी मूंदड़ा (मूंदड़ा ट्रस्ट के संस्थापक) पीयूष सिंघवी बजरंग तंवर डीपी पचिसिया अनंतवीर जैन जुगल राठी अविनाश जोशी महेंद्र अग्रवाल राजेंद्र डिडवानिया रमेश अग्रवाल (कालू बड़ी) कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए
भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति
जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu