बागेश्वर धाम में देसी कट्टा लेकर घुसा रज्जाक नाम का युवक,मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश:-एमपी के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम रज्जाक है और वह शिवपुरी जिले का रहने वाला है।युवक के पास एक देसो कट्टा और कारतूस बरामद किया है।घटना के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सुसक्ष बढ़ा दी गयी है।धाम में परिक्रमा के दौरान एक युवक के हाथ मे हथियार दिखाई दिया जिसे अफरातफरी मच गई।तुरन्त पुलिस को सूचना दी।पुलिस को आता देख युवक भागने लगा।काफी मशक्कत के बाद आखिर उसको पकड़ लिया।युवक से पूछताछ कर जानकारों जुताई जा रही है।