THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। श्रीराम श्याम सेवा के पुगलिया पंचायती ट्रस्ट लालीबाई बगेची द्वारा मेहन्दी शिविर समापन पर पारितोषिक वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गोपीकिशन पेडिवाल,रघुवीर झंवर रहे। अध्यक्षता जुगल राठी रहे। इस मौके पर रतनलाल पुगलिया,हनुमान पुगलिया,दाऊ बिन्नाणी,मोहन राठी उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस प्रकार के शिविर की प्रशंसा की। संस्था की ओर से सिलाई,फिजियोथैरेपी सेन्टरी,होमियापैथी अस्पताल,रामनाम कीर्तन आदि आयोजन किये जा रहे है। यह संस्था 14 वर्षों से लगातार आयोजन कर रही है।
जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻