श्री रामदेव मित्र मंडल कोलकता और बीकानेर के पदाधिकारियों ने बाबा के प्रसादी अर्पित कर सेवा कार्य का किया आगाज

THE BIKANER NEWS:-श्री रामदेव मित्र मण्डल कोलकता विगत 1969 से बीकानेर से रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रीयो की सेवार्थ निशुल्क भोजन चिकित्सा आवास व्यवस्था प्रति वर्ष भादवा सुदी एकम से नवमी तक करता है और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष के लिए भी आज कोलकाता एवं बीकानेर मे प्रसाद चढाकर भादवा सेवाकार्य का आगाज किया गया कोलकता मे जननेता सपन बर्मन गजू चाण्डक अनिल चितलांगिया बद्री दाम व्यास शुशील मोहता राजु मोहता शिव थानवी विनय पुरोहित बानु किशन कटारिया अशोक व्यास अरुन व्यास आदि मौजूद थे वही बीकानेर मे लाभा महाराज व पूनमचंद रंगा के नेतृत्व मे श्री केशव जी पुरोहित गणेश जी आचार्य श्री लाल रंगा डाक्टर जयशंकर व्यास व गुचु भी मौजूद रहे श्री अनिल पुरोहित व डाक्टर जयशंकर जी के प्रयास से आज मेले के लिये लगने वाले ट्रक व जेनरेटर वाले से मुलाकात कर सेवार्थ देने का आग्रह किया जिसे स्वीकार किया गया। एवं श्री केशुजी व गणेश जी द्वारा 11टीन तेल देने की घोषणा की गयी। आपको विदित रहे रामदेवरा मे भी यात्रीयो की सुविधार्थ धर्मशाला संचालित करता है और यात्रीयो के लिये न्युनतम लागत मात्र 40/-मे सात्विक भोजन की भी व्यवस्था अनवरत चलती है। सभी पर बाबा का आशीर्वाद बना रहे।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m