पुष्करणा स्टेडियम में योगाभ्यास का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।प्रतीभा खोज शिविर एवं योगाभ्यास।
क्रीडा परिषद और उदय क्लब के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आज सेन्टर पुष्करणा स्टेडियम में योग दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत बच्चों योग व दोस्ताना मैंच का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उदय क्लब के सचिव शंकर बोहरा व जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अमित व्यास वह राष्ट्रीय खिलाड़ी , श्याम हर्ष, मुकेश व्यास, नारायण बिस्सा, नारायण, पंकज, आसुतोष,उपस्थित रहे मुख्य अतिथि पंडित महेंद्र व्यास ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि खिलाड़ी को सम्पूर्ण बनाने के लिए योग जरूरी है तथा भंवर लाल ने बताया योग आज के जीवन जरूरी हो गया शारीरक विकास के लिए तथा गोकुल जोशी ने योग के आसन का अभ्यास करवाया।
खिलाड़ियों को बिस्किट व फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया ।

जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu