35 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ के अभयसिंहपुरा की है, जहां 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई।

यहां गांव रीड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक श्रवणनाथ पुत्र रुघनाथ सिद्ध मंगलवार को खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान उसका डिग्गी के पास जाना हुआ। काम करते हुए डिग्गी में गिर गया। काफी समय बाद पता चला कि उसका शव डिग्गी में तैर रहा है। श्रवणनाथ अभयसिंहपुरा की रोही में पेमाराम-रामूराम जाट के खेत पर काश्त करता था और परिवार सहित यहीं रहता था। उस समय खेत में कोई नहीं था, इसलिए उसे बचाने का भी प्रयास नहीं हो सका।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसकी पत्नी डॉक्टर को दिखाने श्रीडूंगरगढ़ आई और पीछे से ये हादसा हो गया। बुधवार सुबह मृतक का शव पानी में ऊपर आया तो परिजनों को पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने ही शव बाहर निकाला। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हेड कांस्टेबल राकेश यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। यादव की टीम ने शव को पानी से बाहर निकलवाया है तथा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।