बड़ाबाज़ार में छाता की दुकान में लगी आग

कोलकाता खबर:-बड़ाबाज़ार में एक छाता की दुकान में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप।मिली जानकारी के अनुसार नूरमहल लोहिया लेन में एक छाता की दुकान में आग लग गयी।मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।आग के कारणों का पता नही चला है।