विज्ञान संकाय में ऐतिहासिक सफलता के साथ शिखर पर बेसिक पी.जी. काॅलेज,127 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

THE BIKANER NEWS:-

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा स्नातक स्तर पर बी.एससी. (तृतीय वर्ष) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एससी. (उत्तरार्द्ध) वनस्पतिविज्ञान एवं प्राणिविज्ञान के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि स्नातक स्तर पर बी.एससी. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एससी. (उत्तरार्द्ध) वनस्पतिविज्ञान एवं प्राणिविज्ञान का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा जिसमंे उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार परीक्षा परिणामों में न केवल छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त किए बल्कि 127 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। स्नातक स्तर पर महाविद्यालय की छात्रा माधवी व्यास ने 85.67 प्रतिशत, वंशिका सिंह 85.61 प्रतिशत, सुयश स्वामी 84.39 प्रतिशत एवं  स्नातकोत्तर स्तर पर वनस्पतिविज्ञान में जाह्नवी पारीक 84 प्रतिशत, विष्णु सोनी 82.67 प्रतिशत, जयश्री रांकावत 81.22 प्रतिशत तथा प्राणिविज्ञान में किंजल 86 प्रतिशत, छवि नागल 85.55 प्रतिशत, लक्की झा 81.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम पूरे बीकानेर जिले में रोशन किया है। इसके अलावा भी 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो अपने आप में गौरव का विषय है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. पुरोहित ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम के पीछे महाविद्यालय के शिक्षकों की मेहनत है, जिन्होंने लगातार विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु नवाचार किया।
महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा बीकानेर संभाग में सर्वाधिक प्रथम श्रेणी का परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास द्वारा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। श्री रामजी व्यास द्वारा न केवल विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया गया बल्कि उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया। श्री व्यास ने महाविद्यालय स्टाफ को सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम हेतु बधाई दी गई तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय व्याख्याता डाॅ. रमेश पुरोहित, डाॅ. मुकेश ओझा, डाॅ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, सुश्री प्रियंका देवड़ा, सुश्री श्वेता पुरोहित, श्री गणेश दास व्यास, श्री हितेश पुरोहित, श्री अजय स्वामी, श्री जयप्रकाश, श्री ललित आचार्य, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से,👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu