THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।मानसून की बारिश और बाढ़ की आशंका के बीच प्रशासन सभी पुराने मकानों को ढहाने और यहां रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने सभी निकायों से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। शहरों के साथ गांवों के अस्थायी और कमजोर हो चुके मकानों को गिराया जाएगा।
संभागीय आयुक्त ने बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के जिला कलक्टरों को पत्र भेजकर मानसून से पूर्व सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर भवनों का सर्वे करवाने के लिए कहा है। सर्वे करवा नियमानुसार कार्रवाई रिपोर्ट संभागीय आयुक्त कार्यालय को भिजवानी होगी। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा से जर्जर भवन, इमारत आदि के गिरने से जन हानि की आशंका रहती है। इसके मद्देनजर यह कारवाई प्राथमिकता से करवानी होगी।
बीकानेर में तैयारी शुरू
बिपरजॉय तूफान के दौरान अग्रवाल क्वाटर्स में एक मकान गिरने के बाद जिला प्रशासन ने इस काम को पहले ही शुरू कर दिया। सभी कमजोर और कच्चे मकान मालिकों को नोटिस देकर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। बीकानेर शहर में कई कच्चे और पक्के मकान गिरने की स्थिति में है। जिन्हें स्वयं मकान मालिक को तोड़ना होगा। अगर मकान मालिक नहीं तोड़ेंगे तो नगर निगम ये काम करेगा। मकान तोड़ने पर आने वाला खर्च मकान मालिक से वसूला जाएगा। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के कच्चे मकानों के बारे में प्रशासन को लिखित में सूचना भी दे सकता है।