योगाचार्य डॉक्टर पन्ना लाल पुरोहित स्मृति संस्थान व पुराना शहर मंडल के तत्वाधान में लाली बाई पार्क में चल रहे योग शिविर में आज बीकानेर शहर की 10 संस्थाओं के 200 से अधिक योग साधकों ने योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित के प्रशिक्षण में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर योगाभ्यास किया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमर्शानंद गिरी महाराज ,विशिष्ट अतिथि गोकुल जी जोशी थे 25 मई 2023 से चल रहे शिविर का आज a
समापन बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित करके किया लाली बाई पार्क में प्रमुख रूप से क्रीड़ा भारती,मरुधरा बीकानेर,मास्टर उदय क्लब ,मास्टर बच्ची क्लब,रुद्र युवा विकास मंच,योगा हॉस्टल भाजपा पुराना शहर मंडल एवं निजी संस्थाओं के विद्यार्थी एवं उनके स्टाफ ने आज एक साथ सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया आज के शिविर में आने वाले अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पवित्र तुलसी का पौधा वितरित किया एवं बच्चों के पौष्टिक आहार हेतु नमकीन छाछ का वितरणअतिथियों के द्वारा किया गया शिविर को सफल बनाने हेतु पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य मनोज स्वामी, डॉ मोना सरदार डूडी, सुनील पुरोहित ,राम जी व्यास, राधा किशन जी किराडू ,शिवजी जोशी, प्रेम जी व्यास, भंवर सेवक ,राजेंद्र स्वामी, नंदकिशोर चांडक अनिल हर्ष नरेंद्र किराडू सुशील किराडू आदि ने शिविर को सफल बनाने हेतू पूर्ण सहयोग दिया|