THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।रुपयों का लालच इस कदर लोगो के मन मे भर गया है की यार दोस्त रिश्तेदार किसी को भी ठगने से नही चूकते।ताजा मामला रामपूरा गली नम्बर 18 में रहने वाले श्याम शर्मा ने मुक्ता प्रसाद थाने में पति पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है।परिवादी शर्मा ने बताया की विशाल खत्री जिसे मेरी जानपहचान है उसने लोन वेरिफाई करने की बात की और एक ओटीपी डाला।उसके बाद से मेरे फ़ोन में दो लाख का लोन उठाने के msg आने लगे।मेने ये बात उसको बताई तो उसने कहा कि हम लोग की सारी किस्तें चुका देगे लेकिन बाद में उसने और उसकी पत्नी ने किस्तें देने से मना कर दिया।और आरोपियों ने अपनी जानपहचान पुलिसवालों से बताते हुई धमकाना शुरू कर दिया।परिवादी की रिपोर्ट मुक्ता प्रसाद निवासी विशाल खत्री उसकी पत्नी हेमा और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।