चौराहे पर खड़ी नत्थूसर बास निवासी महिला का मंगलसूत्र ले उड़े झपट्टामार

बीकानेर। शहर में झपट्टा मार गैंग एक बार फिर सक्रिय है। बाइक सवार युवकों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नत्थूसर बास निवासी परिवादी महिला ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया महिला ने पुलिस को बताया कि 21 जून को दोपहर 3:15 से 3:30 बजे के बीच वह नोखा से आई और गंगा नगर चौरह बस से उतकर टैक्सी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और उनके गले में पहना मंगलसूत्र छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।