KMR होटल में हुआ SUMMER HOUSE रेस्टोरेंट का शुभारंभ

THE BIKANER NEWS:-उदयरामसर स्थित KMR होटल में कल रात्रि बहुप्रतीक्षित SUMMER HOUSE का शुभारंभ हुआ। KMR के GM श्री जगदीश राम सोलंकी ने बताया की यह परिसर अपने आप में सबसे अलग है जहां हम एक मानव निर्मित झील के मध्य लोगो को एक आरामदायक सुविधा सहित बैठक व्यवस्था के साथ खाना खाने का एक नया अनुभव देने का प्रयास करेंगे, चूंकि यह परिसर बीकानेर नही आस पास के जिलों में सबसे अलग और नवीन आर्किटेक्चर से विकसित हुआ है जहां प्राकृतिक आनंद के साथ आपको आधुनिक तकनीक का गठजोड़ देखने को मिलेगा जिसमें इटालियन फूड वहां प्रमुख रूप से रहेगा इसके लिए हमने इटालियन फूड के स्पेशल कुक की भी उपलब्धता रहेगी , और लाइव म्यूजिक बैंड जो की झील के मध्य आपको एक अलग अहसास दिलाएगा इसकी भी व्यवस्था रहेगी, इसी क्रम में श्री सोलंकी ने बताया की कपल डेट जन्मदिन प्री वेडिंग इत्यादि में यह परिसर अपनी अलग पहचान बनाएगा और शहर वासियों में इसका खासा उत्साह है । शुभारंभ पर श्री जुगल राठी (निदेशक KMR), रौनक राठी, किशन लोहिया, विजय राठी , विनय चौपड़ा, इंद्रकुमार जी सहित गणमान्य जन एवं बीकानेर के ब्लॉगर जयपुर से लाइव म्यूजिक बैंड व सोशल मीडिया जगत के इनफ्लुएंसर मौजूद रहे । अंत में श्री राठी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu