17 वर्षीय युवती का पैर आया बस की चपेट में,पीबीएम में भर्ती

श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जा रही एक बस से 17 वर्षीय युवती गांव रीड़ी के स्टैंड पर उतरी। बस ढंग से नही रुकने के कारण इसी बस के पिछले टायर की चपेट में युवती का पैर आ गया और युवती बुरी तरह जख्मी हो गयी है। घायल युवती सुमन पुत्री गोरधन पंवार निवासी रीड़ी को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टर दिनेश परिहार व प्रदीप पांडे की टीम ने युवती का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बीकानेर रेफर कर दिया है।