एल्गिन रोड में निजी विद्यालय में छात्रा की मौत

कोलकाता खबर:-महानगर के भवानीपुर में एल्गिन रोड में एक निजी विधालय के छात्रा की रहस्यमय मौत।मिली जानकर्री के अनुसार कक्षा 12वी के छात्रा को अचानक बीमार हो जाने पर अस्पताल ले जाया गया।वह डॉक्टरों ने उसे मूर्त घोषित किया कर दिया।