तेज रफ़्तार चल रही स्टेट हाइवे पर गाडी पलट गई जिसमे सवार चार सगे भाई घायल हो गए हैl जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ से बीदासर की ओंर जा रही गाडी पलट गई जिसमे सवार सभी लोग दूध वालो की ढाणी निवासी सगे भाई बताये जा रहे हैlगाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैl मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गएl घायलों को सरपंच के निजी वाहन में अस्पाताल पंहुचाया गयाl