पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हादसा:बम फटने से पशुपालक की मौत

राजस्थान खबर:-जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को हुए एक हादसे में 50 साल के बुजुर्ग पशुपालक की मौत हो गई। शंकर लाल विश्नोई निवासी गंगाराम की ढाणी, धोलिया अपने ऊंट की तलाश में सेना की फायरिंग रेंज में गया था। उस दौरान एक बम पर पैर आ जाने की वजह से तेज धमाका हुआ। तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव वाले उस ओर भागे। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने शंकर लाल को मृत पाया। मौके पर पहुंची लाठी थाना पुलिस और भारतीय सेना ने शंकर लाल के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। लाठी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लाठी थाना प्रभारी खेताराम सियोल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पोकरण फील्ड फायरिंग में ऊंट की तलाश करने गया शंकर लाल विश्नोई ऊंटपालक का जमीन में दफन बम पर पांव आने से हादसा हो गया। बम फटने से शंकर लाल विश्नोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बम फटने का धमाका सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लाठी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोकरण के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनो को सौंप दिया।