बीकानेर की दीपिका बोथरा को राजस्थान वीमेन लीडर्स से किया सम्मानित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेरी की लाड़ली बीकानेरी कलाकार और अखाड़ा फिटनेस क्लब की फाउंडर दीपिका बोथरा को वर्ल्ड वीमेन लीडरशिप कांग्रेस एंड अवार्ड संस्था द्वारा जयपुर में डॉ अर अल भटिया (फाउंडर) और डॉ आलोक पंडित (डायरेक्टर) द्वारा राजस्थान वीमेन लीडर्स से सम्मानित किया गया यह सम्मान भारत की बिज़नेस वीमेन का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए दिया गया |

बीकानेर की ताजा खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu