रेल की पटरियों पर मिला महिला जेल प्रहरी का शव

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-बीछवाल जेल में कार्यरत महिला प्रहरी का शव रेल की पटरियों पर मिला।मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नम्बर दो में रहने वाली प्रेम कंवर पत्नी हरेन्द्र सिंह रात्रि ड्यूटी कर घर लौट रही थी।घटना उसी समय की बताई जा रही है।महिला के सिर में चोट के निशान पाए गए है।घटना को सूचना मिलते ही बीछवाल और मुक्ताप्रसाद और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुच गयी।शव को शव को मोचरी में रखवा दिया है।मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा को इसका कारण क्या है।