THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में दिनों दिन बदमाशो के हौसले बुलंद होते जा रहे है।और पुलिस भी गरीब और कमजोर व्यक्तियों का साथ नही फे रही।ताजा मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।मेहरो के बास रहने वाले घायल गोलग्पा विक्रेता के भाई ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका भाई संतोष घर लौट रहा था,रस्ते में पुरानी गिनाणी स्तिथ कृपाल भैरू मन्दिर के पास जीतू पुत्र इंद्रजीत से गोलगप्पे के रुपये मांगे तो उसने कहा कि वो यहां को गुंडा है तेरी हिम्मत कैसे हुई रुपये मांगने की।उसके बाद जीतू ने लोहे के सरिये से सिर पर वार कर के घायल कर दिया।उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस ने कहा कि ये कोई मामला नही बनता।उसके बाद उसने एसपी तेजस्वनी गौतम से गुहार लगाई तब जाके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुवा।इसकी जांच सदर थाने के एएसआई हनुमंत सिंह को सौपी गयी है।