पड़ोसियों से परेशान 19 वर्षीय युवती ने लगाया मौत को गले

THE BIKANER NEWS जयपुर में एक कॉलेज छात्रा ने पड़ोसियों से परेशान होकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सात दिन अस्पताल में इलाज के बाद छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका को भाई ने पड़ोसी वकील और उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई ने बताया कि बहन कहती थीं- पड़ोसी के टॉर्चर से परेशान हो चुकी हूं। थक चुकी हूं, इतनी परेशान हो चुकी हूं कि अब जी नहीं सकती।

पुलिस ने बताया- लुनियावास खोह नागोरियान की रहने वाली सलोनी रावत (19) पुत्री भरत लाल ने सुसाइड किया है। वह मीणा पालड़ी आगरा रोड स्थित महाराजा विनायक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। 16 जून को सुबह बहन-भाई और पिता अपने जॉब पर चले गए। अपनी मां के साथ घर पर थी। सुबह करीब 10:30 बजे उसकी मां घर के पास मंदिर चली गई। घर में अकेली रही सलोनी ने सुसाइड के लिए चुन्नी का फंदा लगा लिया। कुछ ही देर में घर लौटी मां को सलोनी फंदे से लटकी दिखी।