सुरमयी शाम के पोस्टर का हुआ विमोचन

सूर्या कला केंद्र संस्थान बीकानेर द्वारा सुरों से सजी महफिल ” सुरमयी शाम ” का आयोजन दिनांक 30 जून सांय 6.00 बजे टाऊन हॉल में किया जायेगा जिसके पोस्टर का विमोचन आज प्रवीण उमट डायरेक्टर , ग्रामीण विद्या निकेतन एवं ऑक्सफोर्ड क्लासेज , अप्रतिम क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मुनींद्र अग्निहोत्री एवं सूर्या कला केंद्र संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र नाथ के द्वारा डॉ. के आर मीणा, कैलाश खरखोदिया, के के सोनी, विजय सिंह बिदावत, मदन गोपाल खत्री , प्रवीण शर्मा, रामकिशोर यादव और नरेश खत्री की उपस्थिति में किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि 30 जून को आयोजित होने वाली इस संगीत संध्या में सूर्या कला केंद्र के जाने माने कलाकारों द्वारा एयरकूल्ड टाऊन हॉल में फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।